पीएम की सुरक्षा में 6 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
पीएम की सुरक्षा में 6 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
अमर सैनी
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर होंगे। इसे लेकर नोएडा पुलिस की तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सूत्रों से पता चला है कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ चार लेयर में सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। इन लेयरों में करीब 6 हजार रुपये पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
पीएम मोदी 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम को लेकर इनर कॉर्डन, आउटर कॉर्डन, आइसोलेशन कॉर्डन और प्रॉक्सिमिटी कॉर्डन सहित चार-स्तरीय सुरक्षा योजना विकसित की गई है। इस व्यवस्था में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। पहली लेयर से लेकर आखरी लेयर तक के सभी पुलिसकर्मी जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस की ओर से अंग्रेजी बोलने वाले कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल
पीएम मोदी के आगमन पर ट्रैफिक के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों रूट डायवर्जन की योजना बनाई गई थी। पीएम मोदी के आगमन पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसका ध्यान रखा गया है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए रूट डायवर्जन की जानकारी दी गई है। एक्सपो मार्ट सेंटर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
24 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
एक्सपो मार्ट सेंटर में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम चलेगा। इसमें विदेशी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनियां हिस्सा लेने जा रही हैं। अमेरिका, चीन और ताइवान की कंपनियों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। कुल मिलाकर 24 देशों के प्रतिनिधि कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
जानिए क्या बोले-जाइंट पुलिस कमिश्नर
जाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीना का कहना है कि सेमिकोन इंडिया के लिए तैयारियां चल रही हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है। हमने सभी
संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनर कॉर्डन, आउटर कॉर्डन, आइसोलेशन कॉर्डन और प्रॉक्सिमिटी कॉर्डन सहित चार-स्तरीय सुरक्षा योजना विकसित की गई है। इसके अलावा, कार्यक्रम के सुचारू और सुरक्षित निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।