राज्यहरियाणा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को किया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ – दीपेन्द्र हुड्डा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को किया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ – दीपेन्द्र हुड्डा

न नहर में पानी, न अस्पताल में डॉक्टर, न स्कूल में टीचर हैं – दीपेन्द्र हुड्डा

रिपोर्ट : कोमल रमोला

महेंद्रगढ़, 3 अगस्त। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत आज नांगल चौधरी विधान सभा क्षेत्र में अनाज मंडी से गुर्जर धर्मशाला तक पदयात्रा की। इस दौरान सड़कों पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। पूरे यात्रा मार्ग पर लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया। लोग सवालों की तख्तियाँ लेकर चल रहे थे और बीजेपी सरकार हिसाब दो, जवाब दो के नारे से पूरा नांगल चौधरी इलाका गूँज उठा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नांगल चौधरी में पीने के पानी, नहरी पानी की समस्या है। न नहर में पानी है न अस्पताल में डॉक्टर हैं न स्कूल में टीचर है। पिछले 10 साल में टीचरों की भर्ती नहीं हुई। स्कूलों में ताले लग गये। हरियाणा ऐसा प्रदेश साबित हुआ जहां 500 से ज्यादा स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर खिलाड़ी बेटियों को न्याय के लिए दिल्ली तक धरना देना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे, लेकिन वो जवाब नहीं दे रही है। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने यहीं महेंद्रगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय बने केंद्रीय विश्वविद्यालय में आकर कहा कि वो हिसाब नहीं देंगे, बल्कि कांग्रेस से हिसाब लेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि जैसे लोकसभा चुनाव में बीजेपी हाफ कर दिया वैसे ही विधानसभा चुनाव में साफ कर देंगे।

उन्होंने प्रदेश में रिकार्ड बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार ने देश की संसद में बताया है कि देश के 28 प्रदेशों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा को कौशल निगम के जरिये बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया। 10 साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश में सरकारी नौकरी समाप्त कर दी। 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। अग्निवीर योजना लागू होने से पहले हर साल सेना में हरियाणा से 5500 की पक्की भर्ती होती थी, अब वो घटकर 900 रह गयी, जिसमें से 4 साल बाद 225 ही पक्के होंगे। गृह मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं कि देश में सबसे ज्यादा नशा, सबसे ज्यादा अपराध आज हरियाणा में है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नौजवान को बेरोजगारी, नशे, कौशल निगम, अग्निवीर के चंगुल से बचाना है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को आईडी व पोर्टलों में उलझाा दिया। फैमिली आईडी, प्रापर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र लोगों के लिये परेशान पत्र बन चुका है। हर आदमी को लाईनों में खड़ा करके कागजों में उलझा दिया गया। एससी, पिछड़ा वर्ग, गरीब वर्ग के लिये कांग्रेस सरकार के समय चलाई जा रही सारी योजनाएं बंद कर दी। 100 गज के प्लाट, पानी की टंकी, पानी के मुफ्त कनेक्शन समाप्त कर पानी के बिल पकड़ा दिये। स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले वजीफे समाप्त कर दिये। एससी, बीसी समाज को मिलने वाले आरक्षण के संवैधानिक हक को समाप्त कर दिया। बाबा साहब के संविधान को कमजोर कर दिया। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाने पर लिया जा रहा है। कांग्रेस विधायकों पर ईडी का छापा डाला जा रहा है। लेकिन 2 महीने बाद हरियाणा की जनता भाजपा को अपने निशाने पर लेगी और सत्ता से बाहर करेगी। जहां ईडी जायेगी वहां जनता कांग्रेस को जितायेगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी प्रदेश को लूटकर खा गये। बीजेपी-जेजेपी ने 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन का समझौता नहीं किया बल्कि प्रदेश को लूटने का गठबंधन किया था। लोकसभा चुनाव के एक हफ्ते पहले इन लोगों ने समझौता तोड़ा और बीजेपी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच करायेंगे तो जेजेपी ने कहा बीजेपी के घोटालों के राज बतायेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज भी प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है और जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जिसको इस सरकार के खिलाफ सड़क पर नहीं आना पड़ा हो। बीजेपी सरकार ने हर वर्ग का अपमान किया। सरपंचों, कर्मचारियों, अहीर रेजिमेंट की मांग करने वाले युवाओं को, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर पर लाठीचार्ज किया। देश के किसान के साथ अन्याय किया। किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान चली गयी लेकिन सरकार ने सहानुभूमि के दो शब्द भी नहीं कहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button