टेलीमेडिसिन सेवा : घर बैठे इलाज करा सकेंगे मरीज
-टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ने वाले डॉक्टरों को प्रति मरीज मिलेगा इंसेंटिव

नई दिल्ली, 28 जुलाई : दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के क्रम में टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत करने जा रही है। इससे जहां मरीजों को घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त सलाह मिल सकेगी। वहीं, इलाज के लिए अस्पताल जाने और लंबी कतारों से मुक्ति मिल सकेगी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुरुआती दौर में इस योजना का लाभ सिर्फ राजधानी में रह रहे मरीजों को ही मिल सकेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के संस्थान सी-डैक द्वारा विकसित मोबाइल ऐप में जियो टैगिंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, बुजुर्ग व अन्य ऐसे मरीज जो मोबाइल का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते, उन्हें इस योजना का लाभ मोहल्ला क्लीनिकों, डिस्पेंसरियों और पोली क्लीनिकों में मिल सकेगा। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने राज्य और एमसीडी संचालित अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उपाय सुझाने के लिए आईएलबीएस के चांसलर डॉ एसके सरीन की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की थी जिसने टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने की सिफारिश की थी।
बाहरी मरीजों को भी सुविधा देने की योजना
यह सुविधा दिल्ली से बाहर के मरीजों को भी उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन उससे पहले टेलीमेडिसिन सेवा की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद फैसला किया जाएगा कि यह सुविधा दिल्ली से बाहर के मरीजों को उपलब्ध कराई जा सकती है या नहीं।
भविष्य में कारगर साबित होगी टेलीमेडिसिन
सी-डैक ने टेलीमेडिसिन योजना को लेकर हाल ही में दिल्ली सरकार के समक्ष एक प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान इस संस्थान के अधिकारियों को दिल्ली के अनुसार मोबाइल ऐप में बदलाव के कुछ निर्देश दिए गए। ऐप में दिल्ली के मरीजों के आंकड़ों को बेहतर ढंग से एकत्रित करने के लिए जियो टैगिंग की व्यवस्था करने को भी कहा गया। टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगी, जो भविष्य में भी उनके इलाज में काम आएगी।
डॉक्टरों को मिलेगा इंसेंटिव
इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ने वाले सामान्य डॉक्टरों और विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रति मरीज इंसेंटिव भी दिया जाएगा। इस योजना से निजी क्षेत्र के डॉक्टरों को जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग टेलीमेडिसिन योजना से जुड़े डॉक्टरों को मानदेय के तौर पर प्रति मरीज कुछ धनराशि देने संबंधी पूरक योजना बनाने पर भी विचार कर रहा है।