अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं देने वाले 15 बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद बकायेदार बिल्डरों की परियोजना का आवंटन निरस्त करने से लेकर अन्य कार्रवाई की जाएगी।
अमिताभकांत समिति की सिफारिशों पर आए यूपी सरकार के पैकेज में बिल्डरों को दो साल के जीरो पीरियड का लाभ दिया गया था। इस पैकेज के तहत अब तक 57 में से 15 बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने कुल बकाये में से 25 प्रतिशत बकाया धनराशि जमा नहीं की है। प्राधिकरण ने अब ऐसे बिल्डरों को नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस नोटिस में बताया गया है कि पॉलिसी की सूचना कई बार दिए जाने के बाद भी धनराशि जमा करने के लिए बिल्डर आगे नहीं आए। अत: अब आगे शासनादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी बड़े बकायेदार हैं।