उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रदर्शनी का शुभारंभ
एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रदर्शनी का शुभारंभ

अमर सैनी
नोएडा। एक्सपो मार्ट सेंटर में गुरुवार से तीन दिवसीय गैस इंडिया एक्सपो का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी का उदघाटन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गैस कार्यकारी निदेशक संदीप जैन ने किया। मेले में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र के 150 से अधिक प्रदर्शक शामिल हुए। संदीप जैन ने कहा कि भारत में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है। देश पहले से ही दुनिया में ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। भारतीय प्रदर्शनी सेवाओं के निदेशक स्वदेश कुमार ने बताया कि भारत में गैस की मांग 2030 तक लगभग दोगुनी होकर 115 बीसीएम तक पहुंचने की उम्मीद है।