
अग्निकांड में नवजातों की जान बचाने वाले बहादुरों को भाजपा ने किया सम्मानित
रिपोर्ट: रवि डालमिया
विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी हॉस्पिटल में 25 मई शाम को आग लग जाने के कारण 7 बच्चों की मृत्यु हो गई और बाकी बचे नवजात बच्चों को स्थानीय निवासियों द्वारा बचाया गया जिनका सम्मान आज शाहदरा ज़िले स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा एवं ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा किया गया। हर्ष मल्होत्रा जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिल्ली सरकार और MCD के मुंह पर तमाचा है और केजरीवाल सरकार के सिस्टम की पोल खोल रहा है। ऐसी घटनाओं पर सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए जिसमें 7 नवजात बच्चो की मौत हो जाती है।