अमर सैनी
नोएडा।किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल चौधरी बाली सिंह संरक्षक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में डीआईओएस गौतम बुद्ध नगर धर्मवीर सिंह से मिलकर बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर को चल रही उगाही पर प्रतिबंध लगाने के उपरांत निचली क्लास से प्रमोट कर अगली क्लास में रोक लगा दी गई है।
मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि दाखिला बंद करने के उपरांत बच्चों का अगली क्लास में प्रमोट करने की प्रक्रिया को रोक कर स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चे अभिभावकों को प्रताड़ित करने के संबंध में डॉक्टर धरमवीर सिंह शिकायत दर्ज कराई और व स्कूल प्रशासन के खिलाफ कारवाही करने के हेतु ज्ञापन दिया। किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में चल रही तानाशाही को बन्द कर बच्चों की प्रमोट एडमिशन प्रक्रिया को तुरंत बहाल करने की मांग की। डीआईओएस गोतम बुद्ध नगर डा धर्मवीर जी ने एडमिशन प्रक्रिया को लेकर किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि एडमिशन प्रक्रिया दो दिन में बहाल करवा दी जाएंगी। सभी विषयों की जांच कराकर किसी भी बच्चे को परेशान करने पर स्कूल के खिलाफ स्कूल गए स्कूल प्रबंधक के खिलाफ सक्स सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रुप से चौधरी बाली सिंह पंडित प्रमोद शर्मा राजेंद्र चौहान प्प्पे नागर सहदेव चोटी वाला विक्रम नगर जेपी नगर हाशिम खान दुर्गेश शर्मा अनिल नागर ने सिंह आदि मौजूद रहे।