लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ा खेला, सपा ने कहा-फर्जी है यह वोटर लिस्ट
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ा खेला, सपा ने कहा-फर्जी है यह वोटर लिस्ट
रिपोर्ट: अमर सैनी
समाजवादी पार्टी की ओर से 104 वोटरों की जानकारी प्रशासन के समक्ष रखी गई, जिनके तीन से चार वोट थे। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसमें उन लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने इनके फर्जी वोट बनवाए गए हैं। मामले की जांच की मांग भी की गई। वहीं, सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि दादरी विधानसभा में भाग संख्या 18 और 18अ में भारी संख्या में एक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। एक ही नाम के कई वोटर कार्ड हैं।
पता भी एक है। उन्होंने कहा कि उनको सूचना प्राप्त हुई है कि बीएलओ ने सही तरीके से अपने बूथ की जांच नहीं की है। फर्जी वोट डलवाने की बड़ी साजिश रची जा रही है। इसलिए गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में सभी बीएलओ व पीठासीन अधिकारी को यह निर्देश दिया जाए कि एक बार में सिर्फ एक वोट डाली जाए। 1789 वोटों में से 104 लोगों की डबल या तीन बार वोट बनी है। अगर एक बूथ कि ऐसी स्थिति है तो पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में क्या स्थिति होगी।