
वोट फॉर मोदी के लिए कर्नाटक से चली बाइक रैली दिल्ली दिल्ली पहुंची
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
देश में लोकसभा चुनाव चल रहा हे ऐसे में मोदी के जादू का असर भी देखने को मिल रहा हे कर्नाटक से मां राजा लक्ष्मी मंदा ने मिशन 2024 मिशन वोट फॉर मोदी को लेकर बाइक रैली निकाली। ये बाइक रैली कर्नाटक से शुरू होकर लग भाग 15 राज्यों से होती हुई। 21 हजार किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली भाजपा प्रदेश दफ्तर पहुंची। मां राजा लक्ष्मी मंदा ने 65 दिन का सफर किया और सभी राज्यो में मोदी की गारेंटी को लेकर जनता से अपील की वोट फॉर मोदी इस रैली से मां राजा लक्ष्मी नंदा को बुलेट रानी के नाम से भी जाना जाता है।