अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट साइन न करने वाले 10 हजार लोगों को नोटिस जारी
अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट साइन न करने वाले 10 हजार लोगों को नोटिस जारी
अमर सैनी
नोएडा। अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट साइन न कराने वाले जिले के 10 हजार धारकों को बैंकों की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें उन्हें आरबीआई द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक नए एग्रीमेंट पर साइन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बैंकों द्वारा जल्द से जल्द लॉकर धारकों से साइन कराने के लिए एग्रीमेंट उनके घरों तक भेजा जा रहा है। साथ ही ईमेल व मोबाइल नंबर पर अलर्ट मैसेज भेजकर उन्हें सचेत भी किया जा रहा है। अगर इसे समय रहते नहीं कराया गया तो उपभोक्ता का लॉकर फ्रीज कर दिया जाएगा।
बतादें कि अपडेटेड लॉकर साइन करने के लिए आरबीआई की ओर से अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 रखी गई थी लेकिन उसके बाद भी 30 हजार लोगों ने इस एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए थे। इन तीन माह में बैंक कर्मियों की ओर से 20 हजार लोगों से इस पर साइन करा लिए गए हैं। अब बाकी 10 हजार उपभोक्ता बचे हैं, जिन्होंने इस पर साइन नहीं किए हैं। इसे लेकर आरबीआई का सर्कुलर कभी भी जारी हो सकता है। जाहिर है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2021 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के जवाब में बैंक सुरक्षित जमा लॉकर के लिए नए नियम बनाए थे। आदेश में आरबीआई को बैंकों और उनके लॉकर उपयोगकर्ताओं की जिम्मेदारियों और देनदारियों को फिर से परिभाषित करने के लिए कहा गया था। नए बनाए गए नियमों में लॉकर उपयोगकर्ताओं के प्रति बैंक की जिम्मेदारी से संबंधित कई संशोधन शामिल थे। बैंक लॉकर एग्रीमेंट के तहत बैंक अपने ग्राहकों के सामान के नुकसान के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार होता है। यदि आप एग्रीमेंट को रिन्यू नहीं करते हैं तो आपको सामान के नुकसान के मामले में मुआवजा नहीं मिलेगा। लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला बताते हैं कि आरबीआई के नए नियमों को लागू कराने के लिए सभी बैंक उपभोक्ताओं से एग्रीमेंट पर साइन करा रहे हैं। यह वाकई अनिवार्य है नहीं तो इसके काफी दुष्प्रभाव भी सामने आ सकते हैं। ऐसे में सभी को इसका पालन करना चाहिए।