फैक्टरियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फैक्टरियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
![कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान आकाश, फिरोज, मकसूद, फखरुद्दीन, चांद, देवेंद्र और राशिद के रूप में हुई है](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/03/2023_5image_10_29_4846991291.jpg)
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर ईकोटेक-3 पुलिस ने फैक्टरियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कार सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया माल, घटना में प्रयुक्त दो गाड़ियां और नगदी बरामद हुई। इस गैंग ने पिछले दिनों ग्रेनो वेस्ट की कई फैक्टरियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान आकाश, फिरोज, मकसूद, फखरुद्दीन, चांद, देवेंद्र और राशिद के रूप में हुई है। उनके कब्जे से तीन बंडल कॉपर केबल, जनरेटर की बैटरी, एलसीडी, चोरी का माल बेचकर प्राप्त किए 48,150 रुपये और घटना में प्रयुक्त दो गाड़ियां और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात के समय सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत से फैक्टरियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पिछले दिनों भी उन्होंने सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित दो फैक्टरियों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पकड़े गए चोरों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।