
Delhi Crime: शाहदरा जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में लिफ्ट के अंदर एक व्यक्ति की शव मिला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के जीटीबी थाना अंतर्गत गली नंबर 6 में उसे समय अफरातफरी मच गई जब एक डेड बॉडी लिफ्ट के पीछे फंसा हुआ मिला। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। जो गार्ड का काम करता था।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फ़ैक्टरी के लिफ्ट के अंदर केबल की तार से आत्महत्या कर ली मृतक विनोद कुमार ने सुसाइड करने से पहले एक तख़्ती में चार लोगो के नाम लिखकर आत्महत्या की है।पुलिस को सुसाइड मामले तब पता चला जब फ़ैक्ट्री के मालिक ने अपने गार्ड विनोद की गुमशुदगी का मामला थाना जीटीबी दर्ज कराया गया था।लोगो ने लिफ्ट खोलने की कोशिश की तो लिफ्ट खुल नहीं पा रहा था। पुलिस ने लिफ्ट को कटर से काटा तो अंदर विनोद का शव पड़ा हुआ था।