भारत
नामी विश्वविद्यालय की छात्राओं की बनाई वीडियो, विरोध करने पर मनचलों ने की अभद्रता
नामी विश्वविद्यालय की छात्राओं की बनाई वीडियो, विरोध करने पर मनचलों ने की अभद्रता
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा।जिले के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित एक नामी विश्वविद्यालय की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।उनका कहना है कि उनकी दो बेटियां विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं। 15 मार्च की दोपहर बेटियां जब कालेज में पढ़ने के लिए आईं तो विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 के पास एक आटो रिक्शा चालक उनका पीछा करता हुआ पहुंचा। वह उनका वीडियो बनाने लगा। दोनों बहनों ने इस बात का विरोध किया तो उनके साथ अश्लील हरकत की।सूचना पर छात्राओं के पिता पहुंचे तो आरोपित ने उनके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने सदरपुर सलाेनी के सुरेंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।