Noida cafe owner assault: कैफे संचालक से मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, फिरौती के आरोपों की जांच जारी

Noida cafe owner assault: कैफे संचालक से मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, फिरौती के आरोपों की जांच जारी
नोएडा। सेंट्रल नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक साइबर कैफे संचालक के साथ मारपीट और जबरन ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की थी।
पीड़ित साइबर कैफे संचालक मनीष कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि 22 जनवरी को कुछ लोग उनके कुलेसरा स्थित साइबर कैफे में जबरन घुस आए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। मनीष का आरोप है कि आरोपियों ने खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताते हुए गोली मारने और जेल भेजने की धमकी दी। इसके साथ ही उनसे पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। घटना के बाद पीड़ित ने वीडियो के जरिए नोएडा पुलिस से मदद की अपील की थी।
मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद मार्कशीट में सुधार को लेकर हुआ था, जिसमें किसी प्रकार की गलती को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों द्वारा खुद को एसटीएफ बताकर फिरौती मांगने के आरोपों की गहन जांच की जा रही है और फिलहाल इन आरोपों को प्राथमिक जांच में बेबुनियाद पाया गया है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग कैफे के अंदर घुसकर संचालक को खींचते और बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





