उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर कूदकर ट्रक से टकराई, तीन युवकों की मौत

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर जनपद में मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे 334 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिड़ावक के निकट हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के सरधना कस्बे के रहने वाले तीन युवक क्रेटा कार से किसी कार्य के सिलसिले में बुलंदशहर आए थे। देर रात वापस लौटते समय उनकी कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में पहुंच गई। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज गति के ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृत हुए तीनों व्यक्ति मेरठ के कस्बा सरधना के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटवाकर किनारे कराया गया, जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button