राज्यउत्तर प्रदेशधर्मराज्य

उत्तर प्रदेश : मौनी अमावस्या पर ब्रजघाट में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद

Hapur News : मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गंगा घाटों पर सुबह से ही आस्था का जनसैलाब देखने को मिला, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए।

दरअसल, शनिवार की शाम से ही साधु संतों और श्रद्धालुओं का ब्रजघाट पहुंचना शुरू हो गया था, जो रविवार शाम तक लगातार जारी रहेगा। भारी भीड़ के चलते होटल और धर्मशालाओं के सभी कमरे फुल हो गए हैं। वहीं मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली और गाजियाबाद की ओर आने जाने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।

जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने शनिवार को गंगा नगरी का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने घाटों पर तैनात गोताखोरों से बातचीत कर गंगा में लगाए गए बैरिकेड्स की जांच की और नगर पालिका को साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए थे।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि घाटों पर जेबकतरों और झपटमारों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला कांस्टेबलों को विशेष रूप से लगाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से बचाव के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

एसडीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि स्नान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में गंगा स्नान कर सकें।

Related Articles

Back to top button