Noida cyber fraud: नोएडा में 12 करोड़ की साइबर ठगी का मामला, हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी

Noida cyber fraud: नोएडा में 12 करोड़ की साइबर ठगी का मामला, हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी
नोएडा। नोएडा पुलिस ने 12 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मामले में तेलंगाना के हैदराबाद से राजकुमार कुमावत को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि राजकुमार चीन के साइबर क्रिमिनल नेटवर्क में शामिल गिरोह का हिस्सा है और उसने चाइनीज गिरोह के साथ मिलकर देशभर में कुल 35 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों का पता लगा रही है। यह मामले में अब तक की 10वीं गिरफ्तारी है।
डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि 3 दिसंबर को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 12 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच शुरू की और विवेचना के दौरान राजकुमार कुमावत का नाम सामने आया। आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राजकुमार ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी बुक्का मनोहर के साथ मिलकर “मून ब्लॉसम” नामक फर्जी कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के जरिए उन्होंने साइबर फ्रॉड करके लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए ठगे और इस पैसे को आपस में बांट लिया। एनसीआरपी पोर्टल पर राजकुमार के खिलाफ अब तक 3 शिकायतें दर्ज हैं।
तीन शिकायतों की राशि 2 करोड़ से ज्यादा है। इनमें से दो शिकायतें तमिलनाडु और दिल्ली से दर्ज हैं। तमिलनाडु में 2 करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी हुई, जबकि दिल्ली में 6 लाख 1,647 रुपए का फ्रॉड किया गया। ये सभी शिकायतें निवेश फ्रॉड से संबंधित हैं।
राजकुमार का चीन के साइबर जालसाजों के साथ गहरा कनेक्शन सामने आया है। आशंका है कि चीन के गिरोह की मदद और निर्देशन में राजकुमार और उसके साथी लोगों को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी ने देशभर के लोगों को लाभ कमाने का लालच देकर ठगी की और उसके गिरोह ने 35 करोड़ से अधिक की ठगी की है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है और अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ