उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क

Hapur News : कम समय में रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर में सोमवार को आरोपी सुदेश उर्फ टिल्लू की करीब सवा करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई।

दरअसल, यह कार्रवाई नोएडा कमिश्नरेट के आदेश पर बहादुरगढ़ पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। नायब तहसीलदार वेदप्रकाश सोनी ने बताया कि आरोपी सुदेश उर्फ टिल्लू ने करीब छह साल पहले अपने गैंग के साथ मिलकर लोगों को अच्छे मुनाफे और एक साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया था। आरोपी और उसके साथियों पर पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

सोमवार की शाम को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी की संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में चांदनेर गांव स्थित मकान बाग और कीमती खाली भूमि शामिल है। अधिकारियों के अनुसार यह सभी संपत्तियां ठगी की रकम से अर्जित की गई थीं इसलिए इन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत अटैच किया गया।

प्रशासन ने साफ किया है कि इस बड़े ठगी मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और अन्य आरोपियों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बहुचर्चित प्रकरण में सुदेश उर्फ टिल्लू अकेला आरोपी नहीं है। इस गैंग में अशोक धर्मपाल सुषमा अशोक चौहान सहित कई अन्य लोग शामिल थे। पुलिस इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Related Articles

Back to top button