उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद के एक होटल के कमरें में मिला पश्चिम बंगाल के शिक्षक का शव

Ghaziabad News : गाजियाबाद के एक होटल के कमरे में पश्चिम बंगाल के शिक्षक का शव मिला है।। वह यहां नोएडा में रहने वाली अपनी मंगेतर के साथ नया साल मनाने के लिए आए थे। दो जनवरी को उनको लौटना था, लेकिन वह कमरे से ही नहीं निकले। शनिवार को कमरा खोलकर देखा तो मृत हालत में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को अभय खंड एक स्थित एंपीरियो होटल से सूचना मिली थी कि कमरा नंबर 107 में ठहरे युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होटल कर्मियों ने बताया कि वह यहां 31 दिसंबर से ठहरा हुआ था और दो जनवरी को वापस जाना था। युवक की पहचान 30 वर्षीय रजनीश पुत्र जितेंद्र निवासी खड़गपुर पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह वहां एक कॉलेज में फिजिक्स का शिक्षक था।
परिजनों से फोन पर बात करने पर पता चला कि उसका रिश्ता नोएडा में रहने वाली युवती से हुआ है। नए साल के अवसर पर रजनीश अपनी मंगेतर से मिलने दिल्ली गया था। रजनीश 31 दिसंबर से होटल में ठहरा था और उसी दिन मंगेतर से मिलने दिल्ली भी गया था, लेकिन मुलाकत नहीं हो सकी थी।
एक जनवरी को उसकी मंगेतर मिलने के लिए होटल आई थी। मंगेतर के आने पर उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी और दवा भी ली थी। दो जनवरी को रजनीश दिन में कमरे से निकला था और खाना खाकर वापस कमरे में चला गया था। उसके बाद से वह बाहर नहीं निकला।
तीन जनवरी को जब होटल स्टाफ ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खिला। जिस पर होटल कर्मचारियों ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। कमरे के अंदर रजनीश मृत हालत में पड़ा था।
एसीपी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।





