Noida: नोएडा में बंद घर से चोरी करने वाला इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

Noida: नोएडा में बंद घर से चोरी करने वाला इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
नोएडा। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सेक्टर-25, जलवायु विहार में हुई चोरी की वारदात को मात्र आठ घंटे में सुलझा लिया। चोरी की घटना इलेक्ट्रीशियन द्वारा अंजाम दी गई थी। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने बुधवार रात घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई। गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि चोरी का सामान किसी गैराज में छिपा हुआ है। पुलिस ने सेक्टर-25 स्थित गैराज से आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान ग्रेटर नोएडा की कांशीराम सोसाइटी निवासी अंशु सिंह के रूप में हुई।
आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर बरामद किए गए सामान में डबलडोर फ्रिज, वोल्टास विंडो एसी, गीजर, इनवर्टर माईक्रोटेक बैटरी, एलसीडी, हेयर ड्रायर, मिक्सी, इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन चूल्हा, छह बल्ब, दो गद्दे, एक बेडसीट, पांच रेजर इलेक्ट्रिक क्लीनर, वॉटर पंप, छह वॉटर टेप और वाशिंग मशीन पाइप शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले वह घर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने आया था। इस दौरान उसने घर के सामान की जानकारी जुटाई और चोरी के लिए घर की चाबी चुरा ली। जब पीड़ित लंबे समय के लिए घर से बाहर गए, तब आरोपी ने मौका पाकर सामान चोरी कर अपने गैराज में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।





