उत्तर प्रदेशराज्य

Noida crime: लूट और चोरी के मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार, 33 मोबाइल समेत भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद

Noida crime: लूट और चोरी के मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार, 33 मोबाइल समेत भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद

नोएडा। सेक्टर-142 थाना पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर उनका अवैध कारोबार करने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 33 मोबाइल फोन, 63 मोबाइल की डिस्प्ले, 72 मोबाइल के फ्रेम, 84 मोबाइल की बैटरी और एक बाइक बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल चोरी और लूट के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि सेक्टर-142 थाना पुलिस टीम ने बुधवार रात सेक्टर-137 के पास चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ और जांच के बाद उसकी पहचान अमन कुमार के रूप में हुई, जो सेक्टर-86 के इलाहाबास गांव में रह रहा था। आरोपी मूल रूप से बिजनौर जिले के दरियापुर गांव का निवासी है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमन कुमार इलाहाबास गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। मोबाइल रिपेयरिंग की आड़ में वह लूट और चोरी के मोबाइल फोन खरीदने का अवैध धंधा कर रहा था। आरोपी चोरी और लूट के मोबाइल सस्ते दामों में खरीदता था और फिर उनके पार्ट्स अलग-अलग कर ग्राहकों के मोबाइल में फिट कर देता था। इसके अलावा वह कई चोरी के मोबाइल फोन का लॉक तोड़कर उन्हें कम कीमत पर बेच देता था, जिससे उसे मोटा मुनाफा होता था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी काफी समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और आसपास के इलाकों में सक्रिय लुटेरों और चोरों से संपर्क में था। दो दिन पहले सेक्टर-142 थाना पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल बेचने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनसे की गई पूछताछ के दौरान ही अमन कुमार का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सफलता हासिल की।

पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह एक संगठित तरीके से चलाया जा रहा अवैध कारोबार था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अब तक कितने चोरी और लूट के मोबाइल खरीद चुका है और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सस्ते दामों में मोबाइल खरीदने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button