उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Crime: नोएडा में स्नैचिंग-चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में स्नैचिंग-चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा पुलिस ने एक बड़े आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में लंबे समय से शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर 58 पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए विजय उर्फ पाती, अमन, रितेश और कमरू नाम के आरोपियों को पकड़ा, जो दिल्ली-NCR में मोबाइल, चेन, पर्स और अन्य कीमती सामान की छिनैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह अब तक 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और उनके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 52 चोरी किए गए मोबाइल फोन, सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार यह गैंग अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देता था और फिर चोरी का सामान अलग-अलग चैनलों के जरिए बेच देता था। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी बीते कुछ महीनों से लगातार नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में सक्रिय थे।

डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद के अनुसार पुलिस टीम ने तकनीकी और मानव खुफिया जानकारी की मदद से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर उन्हें धर-दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरोह के नेटवर्क की पूरी जांच की जा रही है ताकि ऐसे अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके जो चोरी और स्नैचिंग की कड़ी से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही चोरी-स्नैचिंग की घटनाओं में बड़ी कमी आने की उम्मीद है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button