उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में लूट गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ में स्वॉट और पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों के बल पर भोले-भाले लोगों को लूट लेते थे। आरोपी पीड़ितों के रिश्तेदारों को फोन कर उनसे पैसा मंगवाते थे और अपनी गेमिंग आईडी के माध्यम से अपने खातों में रुपया ट्रांसफर करा लेते थे।

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि बीते दिनों पिलखुवा कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें गांव हिडांलपुर निवासी एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि वह पशु मित्र है और नवंबर माह में वह गांव गालंद में पशुओं का उपचार करने के लिए गया था। शाम के वक्त उसके व्हाट्स एप पर एक फोन कॉल आई। जिसके बाद वह फोनकर्ता द्वारा बताए गए स्थान पर पशु का उपचार करने के लिए गया था। जहां पर चार आरोपियों ने उसे एक सुनसान जंगल में ले जाकर उसके रिश्तेदारों को फोन कर करीब 64 हजार रुपये मंगवा लिए थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव फरीदनगर निवासी नितिन तोमर, थाना मसूरी क्षेत्र के गांव मसौता निवासी अजय तोमर, जिला गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा के गांव बिसहड़ा निवासी विजय सिंह और थाना मसूरी के गांव अमीपुर बढ़ायाला निवासी विवेक शामिल हैं। आरोपियों के पास से लूटी गई दो हजार रुपये की नगदी के अलावा चार मोबाइल फोन, दो बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button