Noida Police: नोएडा पुलिस ने “मिशन सहयोग” में 101 मोबाइल लौटाए

Noida Police: नोएडा पुलिस ने “मिशन सहयोग” में 101 मोबाइल लौटाए
नोएडा। नोएडा पुलिस ने “मिशन सहयोग” के तहत 101 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों तक पहुंचाए। पुलिस ने लोगों से कहा, “जो फोन आप यूज़ कर रहे हैं उसका असल मालिक कोई और है, इसे वापस लौटा दीजिए।” इस अभियान में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि राजस्थान, गुजरात और हरियाणा से भी मोबाइल रिकवर किए गए।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुम या चोरी हुए फोन का ईएमआई नंबर और सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रैक की गई। इसके बाद डेटा बेस की मदद से फोन में चल रहे नंबर को पहचाना गया और “मिशन सहयोग” के तहत फोन मालिकों को लौटाए गए। कुछ लोग शुरू में फोन लेने से हिचकिचा रहे थे, उन्हें लीगल कार्रवाई का डर दिखाकर समझाया गया।
डीसीपी ने बताया कि पिछले अभियान में भी इसी तरह 100 मोबाइल वापस किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह मिशन आगे भी जारी रहेगा। ज्यादातर मोबाइल भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो, बसों या टहलते समय गुम हो जाते थे, जिनके संबंध में सेंट्रल नोएडा जोन के थानों में गुमशुदगी दर्ज थी।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





