राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से झपटा पूजा का बैग

Hapur News : हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोठी गेट क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब मंदिर में पूजा करके घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने ने पूजा का बैग झपट लिया था। बैग में चांदी का कुछ पूजा सामान और नकदी 500 रुपये रखे थे।

मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला गोपीपुरा की रेखा जैन ने बताया कि रविवार को वह रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह मोहल्ला कोठी गेट स्थित जैन मंदिर में पूजा करने गई थीं। पूजा-अर्चना के बाद लगभग साढ़े छह बजे बजे जब वह घर वापस लौट रही थीं। कसेरठ बाजार के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से पूजा का बैग झपट लिया और फरार हो गए।

पीड़िता के पुत्र अमित जैन ने पुलिस से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और सामान बरामदगी की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button