
अमर सैनी
नोएडा।सेना से सेवानिवृत्तकर्मी ने सेक्टर-39 थाने में अपने छोटे बेटे पर जानलेवा हमला करने और भविष्य में हत्या करने की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में छलेरा गांव निवासी ब्रज किशोर शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह वह रोजाना की तरह बड़े पुत्र अश्वनी के घर के बाहर बैठकर अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान छोटे बेटे सोबित कुमार शर्मा ने उन पर लाठी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। उसने हाथ को आग से जलाने का प्रयास भी किया। इसके बाद गाली गलौज कर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि अगर पुलिस ने सोबित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह उनकी हत्या भी कर सकता है।