राज्यउत्तर प्रदेश

Greater Noida Double Murder: ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर का मुख्य आरोपी सचिन नाटकीय ढंग से गिरफ्तार, वकीलों के बीच छिपा था आरोपी

Greater Noida Double Murder: ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर का मुख्य आरोपी सचिन नाटकीय ढंग से गिरफ्तार, वकीलों के बीच छिपा था आरोपी

रिपोर्ट: अमर सैनी

ग्रेटर नोएडा में हुए डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी सचिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरफ्तारी बेहद नाटकीय परिस्थितियों में हुई जब आरोपी अधिवक्ताओं की शरण में छिपा हुआ था। एनकाउंटर के डर से सहमे सचिन ने रोते-चिल्लाते हुए आत्मसमर्पण किया। जारचा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने वकीलों के बीच से आरोपी को बाहर निकाला।

घटनास्थल पर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और पूरा इलाका हाई-टेंशन ज़ोन में तब्दील हो गया। पुलिसकर्मी बार-बार हाथ जोड़कर अधिवक्ताओं से आरोपी को सौंपने की अपील करते रहे। वहीं, कुछ वकीलों ने आरोपी को बचाने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। करीब घंटों चले इस ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी सचिन को अपनी हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि सचिन एनकाउंटर के डर में पिछले कई दिनों से छिपा हुआ था और गिरफ्तारी के दौरान उसकी घबराहट साफ झलक रही थी। कमिश्नरेट पुलिस की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई से यह नाटकीय घटनाक्रम समाप्त हुआ। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर डबल मर्डर केस से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button