उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर दोहरा हत्याकांड
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सेन्थली गांव में दीपावली के दिन हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उनसे मुलाकात कर जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मृतक दीपांशु के पिता ने बताया कि दीपावली के दिन प्रिंस, मनोज और उनके अन्य साथियों ने उनके भाई अजयपाल और बेटे दीपांशु को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, यह दोहरा हत्याकांड नाली के विवाद को लेकर हुआ था। मामले की जांच में चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कई प्रदेशों में दबिश दे रही हैं।
दीपांशु के पिता ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई कि ऐसे गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।





