उत्तर प्रदेश : मथुरा में ‘जल जीवन मिशन’ के पाइप चुराने वाले अंतर्राज्यीय बदमाश से मुठभेड़ गोली लगने से घायल

Mathura News (सौरभ) : मथुरा में ‘प्रधानमंत्री हर घर जल योजना’ के तहत पाइपलाइन बिछाने के काम को बाधित कर रहे एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी और थाना मगोर्रा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज एक मुठभेड़ के बाद इस गैंग के एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान
गिरफ्तार और घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र समसूद्दीन उर्फ समसू के रूप में हुई है, जो राजस्थान के निवासी हैं। उसे तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
चोरी के पाइप और नगदी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें 45 पाइप (अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये), चोरी के पाइप बेचकर प्राप्त किए गए 19,000 रुपये नकद, और भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस शामिल हैं।
सरकारी प्रोजेक्ट को बनाते थे निशाना
गिरफ्तार आसिफ थाना मगोर्रा में एक मामले में वांछित था। यह गैंग अवैध हथियारों से लैस होकर ‘जल जीवन मिशन गंगा जल परियोजना’ के तहत APCO कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए बिछाई जा रही भूमिगत पाइपलाइन में इस्तेमाल होने वाले पाइपों को निशाना बनाता था। पूछताछ में सामने आया कि ये पाइपों की चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।