राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : आनंदा डेयरी के निदेशक को धमकी, 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा में आनंदा डेयरी के निदेशक श्याम नारायण दुबे ने मेरठ के कथित भूमाफिया पर जान से मारने की धमकी देने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इससे पहले भी निदेशक को कूरियर के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिल चुका है।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर जल्द होगी कार्रवाई

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। आरोपियों की पहचान नीरज, उदयवीर सिंह, दीपांशु, अमृत कुमार, अंशु मित्तल और आदेश कुमार समेत दो अज्ञात साथियों के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button