राज्यउत्तर प्रदेशराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने पकड़ा पटाखों का जखीरा, 18 लाख रुपये की कीमत के 65 कार्टून में पटाखे बरामद

Hapur News : हापुड़ में बहादुरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रजघाट-पलवाड़ा मार्ग पर एक कैंटर से करीब 18 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि 65 कार्टन पटाखे बरामद हुए हैं, जिन्हें गजरौला से दादरी और एनसीआर क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा था।
गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंटर चालक को शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली, जिसमें पटाखे भरे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अवैध पटाखों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब तीन सप्ताह पूर्व भी पलवाड़ा गांव में भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले थे, जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि अवैध पटाखों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।