उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में आध्यात्म का प्रतीक होगा जापानी पार्क
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -14 एकड़ के एरिया में ग्रीनरी पर खर्च होंगे 3.9 करोड़, नवंबर में होगा कंपनी का चयन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-94 में बन रहे जापानी पार्क में हरियाली के कामकाज कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। एजेंसियां 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती हैं। हरियाली के कामकाज पर प्राधिकरण 3 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए खर्च करेगा। यह पार्क करीब 14 एकड़ में बनाया जा रहा है। यहां सिविल से संबंधित काम शुरू हो चुका है। अब उद्यान विभाग से संबंधित काम शुरू कराने के लिए टेंडर जारी किया गया है।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-94 में बनाए जा रहे जापानी पार्क में संस्कृति के उन पहलुओं को दिखाया जाएगा। जिनमें प्रकृति प्रेम, शांति, और अध्यात्म जैसे गुण हैं। पार्क में जापानी झूले, ड्रेगन के आकार का झूला, कई सेल्फी पॉइंट, वॉकिंग ट्रैक, झरने, नदियां, द्वीप, और पुल होंगे। यहां कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी उगाए जाएंगे जो मियावाकी तकनीक से उगाए जाएंगे। ये पेड़ 2-3 साल में घने जंगल का रूप ले लेंगे। इस पार्क में बांस के पेड़ों की संख्या ज़्यादा होगी। यहां आम तौर पर ऐसे पेड़ भी होंगे जो उत्तर भारत मैदानी इलाकों में नहीं दिखाई देते।
14 एकड़ में बनेगा पार्क
यह करीब 14 एकड़ में बनवाया जा रहा है । पार्क के अंदर 2 वाटर बॉडी होंगी। बीच वाली वाटर बॉडी के ऊपर से फुटपाथ निकाला जाएगा। प्रवेश द्वार के पास एक बड़ा हॉल बनवाया जाएगा। इसके अलावा पूरे पार्क में 6 हट, जॉगिंग ट्रैक बनवाया जाएगा। खास बात यह होगी यह पार्क तीन तरफ से खुला हुआ है। इसलिए दो तरफ पार्क के अंदर ही ओपन पार्किंग बनवाई जाएंगी। यह पार्क ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन के पास होगा। जापानी पार्क को तैयार करने में करीब 10 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।
सिविल का होगा काम
नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि सिविल के काम जनवरी में पूरे होने के बाद उद्यान के काम शुरू कराए जाएंगे। इसके लिए एजेंसी का चयन होते ही दो से तीन महीने में उद्यानिकी काम होगा।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई