मनोरंजनखेल

Varinder Singh Ghuman का निधन, दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को कहा अलविदा

Varinder Singh Ghuman: अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Singh Ghuman) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया 2009 के विजेता वरिंदर की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर।

Varinder Singh Ghuman: अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Singh Ghuman) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया 2009 के विजेता वरिंदर की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर।

Varinder Singh Ghuman का निधन, इंडस्ट्री में शोक

अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मण (Varinder Singh Ghuman) का अचानक निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा और उनका जीवन समाप्त हो गया। उनके निधन से पूरी फिल्म और फिटनेस इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Salman Khan के को-एक्टर और मशहूर बॉडी बिल्डर का निधन,सर्जरी के दौरान आया अटैक - punjabi actor and bodybuilder varinder ghuman died due to heart attack

शुद्ध शाकाहारी बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया

Varinder Singh Ghuman का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था। उन्हें “द हीमैन ऑफ इंडिया” के नाम से भी जाना जाता था। साल 2009 में उन्होंने मिस्टर इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया।
वरिंदर दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर माने जाते थे।

अचानक हुआ कार्डियो अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, Varinder Singh Ghuman फोर्टिस अस्पताल, अमृतसर गए थे जहाँ उन्होंने बाजू के छोटे ऑपरेशन के लिए चेकअप कराया था। ऑपरेशन माइनर था, इसलिए वे अकेले गए थे और वहीं उन्हें सडन कार्डियो अरेस्ट आया। इस दौरान उनका निधन हो गया।

पंजाब ने खोया अपना 'आयरनमैन', बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का हार्ट अटैक से निधन - bodybuilder varinder ghuman passes away punjab loses its ironman

एक्टिंग करियर और सलमान खान के साथ काम

वरिंदर सिंह घुम्मण ने 2012 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्हें पंजाबी फिल्म ‘Kabaddi Once Again’ में देखा गया। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया और सलमान खान के साथ प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया।
सोशल मीडिया पर वे हमेशा एक्टिव रहते थे और अपने फैंस के साथ अपडेट्स साझा करते थे।

दुखद संयोग

बीते दिन वरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर पोस्ट शेयर किया था। किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ ही समय बाद उनका खुद का निधन हो जाएगा।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button