उत्तर प्रदेश : जीएसटी दरों में राहत से शिक्षा सामग्री कर मुक्त

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को ‘बचत उत्सव’ पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में दी गई राहत से आम जनता और व्यापारियों को सीधी राहत मिलेगी।
शिक्षा सामग्री हुई कर मुक्त
डॉ. सक्सेना ने बताया कि कॉपियाँ, पेंसिल, नोटबुक और अन्य शैक्षिक सामान अब कर मुक्त होंगे, जिससे शिक्षा सस्ती होगी। इसके अलावा, आम वस्तुओं पर कर घटने से घरेलू मांग बढ़ने की संभावना है, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के बीच।
जीएसटी संग्रह में वृद्धि
मंत्री ने बताया कि अप्रैल-अगस्त 2025 में ₹10.04 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह हुआ है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। पंजीकृत करदाताओं की संख्या भी 2017 के 65 लाख से बढ़कर 2025 में 1.51 करोड़ हो चुकी है।
भाजपा की प्रतिक्रिया
भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न “जीवन में आसानी, व्यापार में आसानी” हर घर तक पहुँच रहा है। केंद्र सरकार का यह कदम न केवल व्यापारियों के लिए राहत है, बल्कि उपभोक्ताओं की जेब को भी सीधी बचत देगा।