Delhi Ashram Case: सबूत मिलने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती

Delhi Ashram Case: सबूत मिलने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के एक आश्रम में दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पुलिस जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपी बाबा के मोबाइल फोन से कई महिलाओं के साथ की गई संदिग्ध चैट्स बरामद की हैं, जिनसे उसके गलत इरादों का अंदाजा लगाया जा रहा है। इन चैट्स में बाबा महिलाओं को तरह-तरह के वादे और प्रलोभन देकर फंसाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
जांच में सामने आया है कि बाबा अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखा रहा और पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वह अक्सर झूठ बोलता है और सवालों से बचने के लिए गोलमोल जवाब देता है। पुलिस की सख्ती और सबूत दिखाने पर ही वह कुछ जवाब देने को मजबूर होता है।
बाबा की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे आमना-सामना कराकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को बाबा के फोन से कई एयरहोस्टेस की तस्वीरें और लड़कियों की मोबाइल डीपी के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। ये सबूत बताते हैं कि वह लंबे समय से महिलाओं को झांसा देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता रहा है। पूछताछ में लगातार बाबा के फर्जीवाड़े और उसके दोहरे चेहरे का पर्दाफाश हो रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच में हर नए तथ्य के सामने आने के बाद मामला और गंभीर होता जा रहा है।





