उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़

Hapur News : हापुड़ में हाफिजपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मंदिरों को निशाना बनाने वाले कुख्यात चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ब्रजनाथपुर नहर पुल पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोका, तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों समेत तीनों बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आस मोहम्मद, सद्दाम खान और योगेश के रूप में हुई है। ये तीनों गांव गिनोरा शेख के रहने वाले हैं। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने कबूल किया कि वे मंदिरों से कीमती सामान चुराने का धंधा चलाते थे। उन्होंने हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा के हनुमान मंदिरों से घंटा व त्रिशूल चुराने की बात स्वीकारी।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, मंदिरों से चुराए गए घंटों के टुकड़े, चोरी के औजार और घटना में इस्तेमाल हुई कार जब्त कर ली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।