राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में एडीजी मेरठ जोन ने पुलिस लाइन में कैंटीन और लैब का किया लोकार्पण

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एडीजी मेरठ जोन भास्कर कुमार मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में नवनिर्मित सब्सिडियरी कैंटीन, कंप्यूटर लैब और कैफे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने एडीजी और डीआईजी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

एडीजी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एडीजी महोदय ने अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और जनता की समस्याओं का शीघ्र विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-10 और जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने, वांछितों, वारंटियों और इनामियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने तथा लंबित विवेचनाओं का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर जोर दिया।

मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण

एडीजी, डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर और थाना गुलावठी में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एडीजी ने जनपद में पुलिस की छवि और व्यवहार कुशल बनाए रखने के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button