उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बंदरों का आतंक, स्कूटी सवार परिवार पर हमला, बंदरों ने महिला और बच्चे को बनाया निशाना

Hapur News : हापुड़ के मोहल्ला विवेक विहार (राधापुरी) में बंदरों के झुंड ने स्कूटी सवार महिला, उसके साथ मौजूद एक बच्चे और किशोर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान स्कूटी मकान की दीवार से टकराकर नाली में गिर गई। इसके बाद एक घर में छिपकर जैसे-तैसे तीनों ने अपनी जान बचाई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर के समय एक स्कूटी पर महिला और दो बच्चे सवार थे। इस दौरान मोहल्ला राधापुरी से विवेक विहार को मुड़ने वाले मोड़ पर बंदरों का झुंड सड़क पर उत्पात मचा रहा था। जैसे ही स्कूटी सवार तीनों मोड़ पर पहुंचे तो बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
महिला के पैर में काट लिया
बंदरों से बचने के दौरान स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी सामने वाले मकान की दीवार से टकराकर नाली में गिर गई। इस दौरान पीछे बैठा किशोर बचते ही भागकर पास में ही एक घर का दरवाजा खुला होने पर उसमें घुस गया, लेकिन बंदरों ने महिला और बच्चे पर हमला जारी रखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बचाव के दौरान बंदरों ने महिला के पैर में काट लिया।
प्रशासन की कार्रवाई
मोहल्ले में एक टीम भेजकर बंदरों को पकड़वाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बंदरों के आतंक को रोकने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।