राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में महिला पुलिस की बहादुरी, एनकाउंटर में एक लुटेरे को किया अरेस्ट, बोला अब गलती नहीं होगी

Ghaziabad News : गाजियाबाद में देर रात एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें महिला पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इस एनकाउंटर में DCP नंदग्राम और महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल शामिल थीं। लुटेरे को पैर में गोली मारी गई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

मामले के अनुसार, महिला थाना पुलिस की टीम सोमवार रात चौकी लोहिया नगर के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार बदमाश मेरठ रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और स्कूटी को पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और बदमाश ने पैदल भागते हुए तमंचे से महिला पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया गया।

बदमाश के अपराध

एसीपी नंदग्राम ने बताया कि घायल बदमाश का नाम जितेंद्र है, जो सेक्टर-9 थाना विजयनगर गाजियाबाद का निवासी है। उसने पूछताछ में बताया कि वह एनसीआर क्षेत्रों से बाइक, स्कूटी चोरी करता था और चलते व्यक्तियों से उनके फोन, रुपये आदि सामान लूट लेता था। वह लूटे गए सामान को सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करता था। उसके पास से एक स्कूटी, एक तमंचा और चोरी के टैबलेट व मोबाइल बरामद हुए हैं।

महिला पुलिस की बहादुरी

महिला पुलिस ने इस एनकाउंटर में अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। घायल बदमाश को कंधे पर लटकाकर लाने वाली महिला पुलिस की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना कार्रवाई की। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि बदमाश के पास से बरामद हुए टैबलेट और मोबाइल एक मकान से लूटे गए थे। स्कूटी भी दिल्ली से चोरी की गई थी।

Related Articles

Back to top button