उत्तर प्रदेश, नोएडा: युवती से बदसलूकी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: युवती से बदसलूकी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में जिम करके लौट रहे युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना के मामले में युवती की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर दूसरे पक्ष के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, प्रोव्यो टेको सिटी सोसायटी का लोकेश 11 सितंबर की रात 10 बजे जिम करके घर लौट रहा था। उसने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी कि निंबस सोसायटी की मार्केट के पास खड़े 10 से 12 लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे।
मामले में लोकेश ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बाविंदर, भारत व सचिन नाम के युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद एक युवती ने लोकेश के ऊपर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दी। युवती का आरोप है कि लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ बदतमीजी की थी। सचिन व उसके दोस्त बचाव में आए थे। लोकेश ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सचिन व उसके साथियों के साथ मारपीट की थी। युवती ने लोकेश के साथ-साथ उसके साथी रकम, दीपांशु व आशीष के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए दीपांशु व आशीष को गिरफ्तार किया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।





