
नई दिल्ली, 18 सितम्बर : सफदरजंग अस्पताल ने सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के साथ महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच प्रमुखता के साथ की गई।
इस दौरान निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच, एएनसी चेकअप, टीबी स्क्रीनिंग आदि के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इसके साथ ही नियमित स्वैच्छिक दान को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदान का संकल्प भी लिया गया। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए योग सत्र आयोजित किए गए। दिन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक आभा पंजीकरण था, जहां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने डिजिटल स्वास्थ्य आईडी के लिए खुद को पंजीकृत किया। इस समग्र कल्याण पहल के जरिये कुल 5,226 महिलाओं को लाभ प्रदान किया गया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई