दिल्ली

Krishna Nagar Blood Donation: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर कृष्णा नगर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, विधायक डॉ. अनिल गोयल ने किया सम्मान

Krishna Nagar Blood Donation: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर कृष्णा नगर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, विधायक डॉ. अनिल गोयल ने किया सम्मान

रिपोर्ट: रवि डालमिया

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर कृष्णा नगर में एक विशेष और प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक डॉ. अनिल गोयल और तेरापंथ संस्था के संयुक्त प्रयास से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। इस कैंप में महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक डॉ. अनिल गोयल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा और समर्पण को समर्पित है और रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी घटाकर और भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं, जिसके लिए पूरा देश उनका आभारी है।

डॉ. गोयल ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है, हालांकि जिन लोगों को किडनी की बीमारी है, जिन्होंने पिछले एक वर्ष में किसी कुत्ते के काटने का टीका लगवाया हो या हाल ही में वैक्सीन लगवाई हो, उन्हें रक्तदान से परहेज करना चाहिए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वरुण जैन, तेरापंथ समाज के पदाधिकारी, रविंद्र परमार, संजय वलेचा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और रक्तदान कर इस सामाजिक अभियान को सफल बनाया।

>>>>>>>>>>
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button