उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: झाझर व ककोड़ क्षेत्र में 250 बीघा भूमि अवैध कब्ज़ों से मुक्त, 2500 करोड़ की संपत्ति बरामद

उत्तर प्रदेश, नोएडा: झाझर व ककोड़ क्षेत्र में 250 बीघा भूमि अवैध कब्ज़ों से मुक्त, 2500 करोड़ की संपत्ति बरामद

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झाझर और ककोड़ क्षेत्र में लगभग 250 बीघा अधिसूचित भूमि को कब्ज़ामुक्त कराया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2500 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के सख्त निर्देश और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान श्री राधा गौरी एन्क्लेव ककोड़ और रूड प्रॉपर्टीज ककोड़ सहित कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान प्राधिकरण ने चेतावनी दी कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही लोगों को सतर्क रहने और ऐसी फर्जी प्रॉपर्टी डीलिंग से बचने की सलाह दी गई। कार्रवाई के समय डिप्टी कलेक्टर शिवअवतार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शाही, विशेष कार्याधिकारी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी समेत बुलंदशहर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण के परियोजना और भूलेख विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल रहे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button