उत्तर प्रदेश, नोएडा: मोबाइल नंबर जल्द अपडेट कराएं उपभोक्ता
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मोबाइल नंबर जल्द अपडेट कराएं उपभोक्ता

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।परिवहन विभाग के अनुसार जिन वाहन मालिकों ने अपने फोन नंबर अपडेट नही कराए हैं, वह अपने फोन नंबर ऑनलाइन माध्यम से जल्द अपडेट करा लें। विभाग का कहना है कि इसके लिए शहरवासियों को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर सीधा जाकर आवेदन कर सकते हैं। जहां वेबसाइट खोलते ही क्यूआर दिखाई देगा, उसे स्कैन करते ही नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। विभाग के अनुसार वाहन स्वामियों के नंबर न अपडेट होने से उन तक चालान से लेकर तमाम जरूरी जानकारियां उन तक नही पहुंच पाती है। वहीं कई जानकारियों के अभाव के चलते उन्हें भारी जुर्माना समेत अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जल्द मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अपील की है। ताकि रियल टाइम अपडेट मिलती रहे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई