Nepal Gen Z Protest: बीरगंज-रक्सौल बॉर्डर पर उमड़ी भीड़, जेन-जी आंदोलन से लौटे भारतीय पर्यटक

Nepal Gen Z Protest: बीरगंज-रक्सौल बॉर्डर पर उमड़ी भीड़, जेन-जी आंदोलन से लौटे भारतीय पर्यटक
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नेपाल में जारी जेन-जी आंदोलन के चलते पिछले चार दिनों से फंसे भारतीय पर्यटक आज बड़ी संख्या में बीरगंज-रक्सौल बॉर्डर पहुंचे। बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। कई परिवार नेपाल घूमने गए थे, जिनमें दिल्ली और बिहार से आए पर्यटक भी शामिल थे।
पर्यटकों ने बताया कि वे पोखरा और काठमांडू घूमने गए थे, लेकिन आंदोलन के कारण सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को उन्होंने अपनी आंखों से देखा। कई होटलों को जलते और टूटते-फूटते देखा, जिससे वे दहशत में आ गए। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग नेपाल से लौटकर रक्सौल बॉर्डर के रास्ते अपने घर वापस जा रहे हैं।
वहीं, स्थानीय प्रशासन बॉर्डर पर चेकिंग कड़ी कर दी है और हर आने-जाने वाले की सख्ती से जांच की जा रही है। हालांकि अब माहौल धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशें तेज हो गई हैं, लेकिन पर्यटक असुरक्षा की भावना के कारण नेपाल से वापसी कर रहे हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई