उत्तर प्रदेश, नोएडा: CA की पत्नी बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदी, मौत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -सुसाइड नोट में पति के लिए लिखा- सॉरी; ग्रेटर नोएडा की घटना

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा में सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की पत्नी अपने 11 साल के बेटे को लेकर 13वीं मंजिल से कूद गई। बिल्डिंग से नीचे गिरते ही मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने दोनों को बिल्डिंग से नीचे गिरते देखा। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। देखा तो मां-बेटे की बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है।
सोसाइटी ने तुरंत महिला के पति और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला बेटे की दिमागी बीमारी से परेशान थी। इसी वजह से उसकी भी दवा चल रही थी। महिला ने अपने हाथ में सुसाइड नोट भी ले रखा था। घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित ACE CITY अपार्टमेंट की है।
बेटे की मानसिक बीमारी से परेशान थी महिला
ACE सिटी सोसायटी में रहने वाले दर्पण चावला (40) एक नामी कंपनी में सीए हैं। वह अपनी पत्नी साक्षी चावला (37) और 11 साल के बेटे दक्ष के साथ रहते थे। उनके बेटे दक्ष चावला (11) को दिमागी बीमारी थी। जिस समय घटना हुई, दर्पण घर पर ही सो रहे थे।
परिवार के करीबी बता रहे हैं कि बच्चे की हालत को लेकर साक्षी लंबे समय से तनाव में रहती थी। इस वजह से उसकी भी दवाई चल रही थी। वो अक्सर पड़ोसियों से भी कहती थी कि उसकी जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है।
महिला ने लिखा- सॉरी…हम दुनिया छोड़ रहे
पुलिस को सीए की पत्नी-बेटे के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसे बिल्डिंग से कूदते वक्त साक्षी ने अपनी मुट्ठी में ले रखा था। महिला ने सुसाइड नोट में अपने पति के लिए लिखा- हम दुनिया छोड़ रहे हैं… सॉरी। तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।
परिजनों के मुताबिक, परिवार उत्तराखंड के गढ़ी नेगी गांव का रहने वाला था। बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी सलामती को लेकर माता-पिता कई गुरुद्वारों में भी जाते थे। वहां भी अरदास लगाई, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। बच्चे का पढ़ाई के लिए स्कूल में एडमिशन भी नहीं कराया गया था।
बेटे को कल जालंधर से दिखाकर लौटे थे पति-पत्नी
दर्पण के परिजनों ने उत्तराखंड से गांव के ही रहने वाले एक लड़के को फोन किया। जोकि नोएडा में जॉब करता है। परिजनों ने लड़के को दर्पण के घर जाने को कहा। तब लड़का सोसाइटी में आया। उसी ने बताया कि भईया-भाभी 12 सितंबर को ही जालंधर में बेटे को किसी डॉक्टर को दिखाकर आए थे। बेटे का पिछले 10 साल से इलाज चल रहा था।
साक्षी भाभी बेटे को एक मिनट के लिए भी बेटे को आंखों से दूर नहीं होने देती थी। वह उत्तराखंड से एमसीए टॉपर थी। शादी से पहले और बाद में अच्छी जगह पर दिल्ली में जॉब कर रही थी। लेकिन बेटा होने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी थी।
सुबह 10 बजे कूदे, लोगों ने चीखें सुनीं
पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे हम लोगों ने जोरदार चीख की आवाज सुनी। नीचे देखा तो मां और बेटा गंभीर हालत में पड़े थे। कुछ ही मिनटों में उन दोनों की मौत हो गई।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा सव्या गोयल ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और अन्य परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रही है। सोसाइटी के लोगों और मृतका के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि सुसाइड की असली वजह पता चल सके।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई