
Faridabad: फरीदाबाद में 11000 वोल्ट की तार की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग पर फिर उठा सवाल
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फ़रीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी स्थित गली नंबर 5 में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब ट्रक से सामान उतारते समय ट्रक ड्राइवर 11000 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह ट्रक हरियाणा के रतनगढ़ से माल लेकर यहां स्थित एक कंपनी में आया था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 58 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर के शव को ट्रक से उतरवाकर सिविल अस्पताल के शवगृह भिजवाया। मृतक की पहचान और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर जैसे ही ट्रक से नीचे उतरकर सामान देखने के लिए ऊपर चढ़ा, उसी दौरान वहां से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन से उसका सिर टच हो गया और उसे तेज करंट लग गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में करंट लगना ही मौत का कारण लग रहा है, लेकिन पूरी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी प्रतिनिधि सुरेश चंद्र ने बताया कि हादसे की जानकारी उन्हें भीड़ जमा होने के बाद मिली। ट्रक के ड्राइवर का न तो किसी से संपर्क हुआ और न ही किसी ने करंट लगते हुए देखा, इसलिए वह भी स्पष्ट नहीं कह सकते कि मौत की असली वजह क्या थी।
गौरतलब है कि मंगलवार को भी फरीदाबाद के फरीदपुर में कावड़ियों की गाड़ी के ऊपर बैठे दो युवक 11000 वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गए थे, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। तब भी स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था कि वर्षों से तारों को ऊंचा नहीं किया गया है।