राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद बवाल का मामला, 22 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Hapur News : हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सरावनी में स्कॉर्पियो कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन (55 वर्ष) की मौत के बाद हुए बवाल के में पुलिस ने 22 नामजद व करीब 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस वीडियो और फोटो के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

गांव सरावनी निवासी ई रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन को रविवार एक कार ने टक्कर मार दी थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा गया। जाम की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस के सामने ही कार को आग के हवाले करने के साथ किठौर रोड पर जाम लगा दिया था।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। सीओ वरुण कुमार मिश्रा के अलावा तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था। फिलहाल पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है। गांव में पुलिस पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज की है। मुदाफरा चौकी प्रभारी की ओर से 22 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि मृतक के पुत्र इरफान ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इन उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा में तालिब, अजरुद्दीन, छोटे, नाजिम, शहजाद, मुजीब, शोएब, महताब, फरमान, आमिर, मुदस्सिर आलम, साबिर, शारिक, दानिश, तहसीन, तालिब, अनस, शाहजवान, कासिम, अजय हूण, अनस व निशांत शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button