कासगंज में नहर में नहाने गए 9 लोग डूबे, चार युवकों को निकाला बाहर, रेस्क्यू जारी

कासगंज में नहर में नहाने गए 9 लोग डूबे, चार युवकों को निकाला बाहर, रेस्क्यू जारी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा हो गया. नहर मे नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नहर से बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य में जुट गई. जिनमें से चार लोगों को नहर के बाहर निकाल गया है जिनमें अस्पाल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि नहर में डूबने वालों की उम्र 14 साल से 22 साल के बीच बताई गई है.
इस संबंध में कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पीएसी के गोताखोर और फ्लड यूनिट के जवान स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. नहर से चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. कासगंज की जिला अधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक मौके पर रेस्क्यू ओपरेशन का नेतृत्व कर रही हैं. कासगंज की जिला अधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ततारपुर नहर पर डूबे हुये 5 युवकों को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रही हैं.