भारत

गाजियाबाद में चलती कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग

गाजियाबाद में चलती कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग

अमर सैनी

गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक चलती कार में बीच सड़क पर ब्लास्ट हो गया। इस बीच आवाज सुनकर लोग सहम गए और ट्रैफिक रुक गया। इस बीच कार के डाइवर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद कार धू-धू कर जल गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि थाना कविनगर के चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग लगने की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात फायर कर्मी और फायर टैंकर को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने देखा की गाड़ी से आग की लपेट काफी तेज निकल रही थी। आग पूरी फैल चुकी थी। फायर कर्मियों ने तुरंत हौज पाइप लाइन फैला कर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई है। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात को रोका गया था। इस दौरान दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था। जिस दौरान कार में आग लगी उसके बाद ब्लास्ट भी हुआ। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। कार महिंद्रा कंपनी की केयूवी थ्री जो डीजल से चलती है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL8C Y7456 है। गाड़ी मालिक का नाम परवेज आलम है। वह घटना के समय गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button